पलक झपकते अम्मी-अब्बू और तीनों बहनों को खो बैठी 13 साल की अनम
उत्तर प्रदेश के बस्ती में गुरुवार की सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना में 13 साल की मासूम ने पलक झपकते अपनी अम्मी-अब्बू और तीनों बहनों को गंवा दिया।
पल भर पहले अनम के पास सब कुछ था लेकिन कार के कंटेनर से टकराते ही जैसे पूरी दुनिया ही उजड़ गई।
सिर से मां-बाप का साया उठ गया। बहनों का प्यार खो गया। अनम किसी तरह इस हादसे में बच गई। उसे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से किसी तरह बाहर निकाल लिया। अब आगे की जिंदगी में क्या होगा? कैसे होगा?
ये सारे सवाल उसके सामने खड़े हैं लेकिन फिलहाल तो न तो इन सवालों का जवाब खोजने की उसकी उम्र है और न ही विपत्ति की घड़ी में इतना अवकाश।
गुरुवार सुबह बस्ती के नगर थाने के पुरैना-रिठिया के पास कार के कंटेनर के टकराते ही अपने परिवारीजनों के साथ अमन भी चीखने-चिल्लाने लगी। इनकी आवाजों से पूरा इलाका दहल उठा।
अगल-बगल घरों में सो रहे लोग तेज बारिश के बीच छाता लेकर मौके की तरफ दौड़ पड़े। नजारा देख लोगों के होश उड़ गए।
क्षतिग्रस्त कार के अंदर फंसे लोग बाहर निकालने के लिए चीख रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर कुछ ही देर में फुटहिया चौकी पुलिस भी पहुंच गई।
तब तक लोग किसी तरह कार से जिंदा बचे ड्राइवर और 13 साल की अनम को बाहर निकाल चुके थे। बाकी पांचों लोगों जिनमें अनम के अब्बू, अम्मी और तीन बहनें शामिल थीं, चीखें थम चुकी थीं।