भाजपा नेता का दावा, उत्तर प्रदेश सरकार को चला रहे हैं नौकरशाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सरकार को नौकरशाह चला रहे हैं तथा जन प्रतिनिधियों से लेकर पार्टी नेताओं को नौकरशाही तवज्जो नहीं देती।
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व विधायक सिंह ने गुरुवार को बलिया में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि योगी सरकार को नौकरशाह चला रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार में नौकरशाही मंत्रियों तक को तवज्जो नहीं देती। उन्होंने कहा कि पहले मंत्रियों से मुलाकात करने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को आना पड़ता था, अब स्थिति यह है कि मंत्रियों की अधिकारियों से मुलाकात तक नहीं हो पाती।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि से लेकर पार्टी नेताओं की स्थिति अत्यंत बदतर हो गई है, इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।