शाओमी के इस फोन में होगा 200W फास्ट चार्जिंग फीचर
कुछ महीने पहले शाओमी ने 200 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 120 वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक पेश की थी। कंपनी ने इस तकनीक को हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग नाम दिया था।
उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी अपने भविष्य में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस फीचर का इस्तेमाल करेगी। अब, रिपोर्ट में सामने आया है कि जून 2022 से शाओमी हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी का मास प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है।
MyDrivers की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तकनीक को अगले साल आने वाले Xiaomi Mi MIX 5 स्मार्टफोन में दिया जा सकता है। यानी 2022 में आने वाला शाओमी मी मिक्स 5 कंपनी का पहला फोन होगा, जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
हालांकि इसमें 120वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसकी जगह फोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।