जिले के 35.31 प्रतिशत लोगों का हुआ टीकाकरण
उरई/जलौन,संवाददाता। कोविड टीकाकरण में जिला प्रदेश में 16 वें स्थान पर है। गौतमबुद्ध नगर पहले, बागपत दूसरे व मेरठ तीसरे स्थान पर है। जिले में करीब 11.42 लाख कोविड टीकाकरण लक्ष्य में अब तक 403481 लाभार्थियों को पहली डोज दी जा चुकी है।
जो कुल 35.31 प्रतिशत है। 59711 लाभार्थियों को द्वितीय डोज यानि 5.22 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 465013 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
जिले में वैक्सीन प्रबंधन एवं कोविन पोर्टल का कार्य देख रहे जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अजय महतेले ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु तक के 161774 लाभार्थियों को पहली व 4240 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी जा चुकी है। 45 से 60 वर्ष आयु के 134640 को पहली व 23178 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी जा चुकी है।
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों में 92940 पहली व 22189 द्वितीय डोज से लाभान्वित किया जा चुका है। 6322 हेल्थकेयर वर्कर को पहली व 4783 को द्वितीय डोज, 7805 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व 5321 को द्वितीय डोज दी जा चुकी है।
जनपद में 206913 महिलाओं व 257977 पुरुषों समेत 123 अन्य थर्ड जेंडर को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान में 439206 लाभार्थियों को कोविशील्ड एवं 23986 लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी गई है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाते हैं।
लाभार्थियों को टीकाकरण के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए शहरी क्षेत्र के टीकाकरण सत्र स्थल केंद्रों पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन टीकाकरण सुविधा दी जा रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव प्रभाकर ने बताया कि जिले को शासन से 11 अगस्त तक आयोजित टीकाकरण सत्रों के लिए कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन प्राप्त हो गई है। ऐसे में दूसरी डोज वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाएगी।