नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी ओपन से हटे
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) से हट गए हैं, जिसका मतलब है कि अब वे यूएस ओपन के दौरान ही कोर्ट पर दिखेंगे, जहां वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे।
जोकोविच ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया से लेकर टोक्यो तक के व्यस्त कार्यक्रम के बाद तरोताजा होने के लिए थोड़ा और समय चाहिए।
इस साल ग्रैंडस्लैम में जोकोविच का रिकार्ड 21-0 का है। उन्होंने फरवरी में हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन और जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन का खिताब जीता था।
रॉड लीवर के 1969 में एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद कोई भी पुरुष खिलाड़ी एक साल में पहले तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीत पाया था और जोकोविच के पास तो अब लीवर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।