Maruti Brezza सहित इन कारों का आ रहा है CNG मॉडल

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने कार मालिकों के माथे पर बल ला दिया है। लेकिन इस बीच सीएनजी कारों की डिमांड ने आसमान छू लिया है। ज्यादातर लोग पेट्रोल और डीजल कारों के बजाय CNG कारों को खरीद रहे हैं।

ग्राहकों की इसी रूची को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी कुछ बेस्ट सेलिंग कारों के सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश करने जा रही है।  मौजूदा समय में मारुति सुजुकी के सीएनजी पोर्टफोलियो में कुल 6 कारें हैं।

जिसमें मारुति अर्टिगा, अल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो और इको वैन शामिल हैं। अब खबर है कि कंपनी इस साल बाजार में तीन नई सीएनजी कारों को उतारने जा रही है, जिसमें विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट होंगी। हाल ही में इन कारों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

  मारुति सुजुकी सबकॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट के CNG वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है। इस नए मॉडल में 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट K12C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

जो कि कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि, केवल पेट्रोल मोड में चलने पर ये इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन  70bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker