गांजे और स्मैक संग आठ लोग गिरफ्तार
बांदा,संवाददाता। एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस टीम ने गांजा और स्मैक संग आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास एक क्विंटल 820 ग्राम सूखा गांजा और 784 ग्राम स्मैक मिली है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि 5 अगस्त को कोतवाली प्रभारी भाष्कर मिश्र, एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल और कालू कुआं चैकी प्रभारी कौशल सिंह फोर्स संग शहर के चमरौडी मोहल्ले में शेखर बगिया के सामने 6 युवकों को गिरफ्तार किया।
उनके पास 1.820 क्विंटल सूखा गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों में कमलेश वर्मा (गंगेही तालाब, अतर्रा), अरविंद वर्मा (बंगाली पुरवा, बदौसा), बीरू कुमार वर्मा (निजामी नगर, बदौसा), मो. फहीम (शाहनगर, पन्ना, एमपी), अंशु गुप्ता (उपरौस, हमीरपुर) और हरीनारायण मिश्र (छिरका, हमीरपुर) शामिल हैं।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बीर सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, नीतेश समाधिया, शैलेंद्र कुमार, सत्यम गूजर, लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, रवि कुमार और नितांत आदित्य शामिल रहे। उधर, एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक फ्लाई ओवर के नीचे मो. वली (सादीपुर, फतेहपुर) और शेखर सिंह (जरैली कोठी, बांदा) को गिरफ्तार कर उनके पास 784 ग्राम स्मैक बरामद होने का दावा किया है।
एसपी के मुताबिक स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये के लगभग है। पुलिस टीम ने एसओजी प्रभारी सहित बलखंडी नाका चैकी प्रभारी हरिशरण सिंह, मर्दन नाका चैकी प्रभारी रमाकांत शुक्ल व हमराही शामिल रहे।