मांगें पूरी नहीं तो नए टेंडर भी नहीं
बांदा,संवाददाता। ईडीसी कांट्रेक्टर यूनियन (बिजली विभाग ठेकेदार संघ) की विभागीय अफसरों संग एक बार फिर वार्ता हुई। संघ ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग दोहराई। अफसरों के रवैए पर बैठक संघ पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक ठेकेदार नए टेंडर नहीं लेंगे।
बैठक में अधीक्षण अभियंता अशोक कैम, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) अनिल आहूजा, डिप्टी सीईओ ब्रजेंद्र कुमार और मुख्य अभियंता कार्यालय के सहायक अजय कुमार शामिल थे। उधर, संघ प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ और पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज भी थे।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजनारायण गुप्ता, महासचिव शैलेंद्र सिंह शिल्लू, जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, महासचिव मानवेंद्र सिंह, सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अनूप मिश्रा सहित डॉ. निर्भय सिंह, मुबीन खां, जीतू तिवारी इत्यादि वार्ता में शामिल थे। विधायक प्रतिनिधि ने अफसरों के अड़ियल रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई।