बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
बांदा,संवाददाता। केसीएनआईटी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान के 10वें संस्करण में 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अबकी कोविड-19 महामारी के चलते प्रतिभा सम्मान परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी।इसमें मध्य प्रदेश के पन्ना और बुंदेलखंड के सातों जिलों से लगभग 9780 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।
इनमें 8240 परीक्षार्थी आनलाइन परीक्षा में शामिल हुए। प्रतियोगिता के मेधावियों को 5100 और 2100 रुपये के चेक दिए गए। बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता लगातार 10 सालों से आयोजित हो रही है।
10वीं, 12वीं और स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले अरविंद अग्रहरि, क्षमा रावत, श्रेया मिश्रा, अर्चना शुक्ला, अभिषेक सिंह, यश कुमारी, अमित, प्रेमचंद्र, रजाकी, आशीष, सुजीत सिंह, हिमांशु जायसवाल, नेहा, पूजा, हुदैबिया अख्तर, साक्षी देवी, पवन पंचारिया, रितिका शुक्ला, उर्वशी धुरिया, अभिमांशु विश्वकर्मा, मानसी द्विवेदी, समीर खां, सीजल रावत, शिवानी सोनी, सौरभ तिवारी, उपासना धुरिया आदि शामिल रहीं।
वहीं दूसरा स्थान 21 प्रतिभागियों ने हासिल किया। उन्हें शनिवार को समारोह के बीच सम्मानित किया गया। उपायुक्त (एनआरएलएम) कृष्ण करुणाकर पांडेय ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान की भी उतनी ही जरूरत है जितनी किताबी ज्ञान की। इस मौके पर केसीएनआईटी संस्थापक चेयरमैन अरुण निगम, क्यूसेट लिमिटेड की एचआर मैनेजर मेधा ने भी संबोधित किया।
सीबीएसई 12वीं की टॉपर सुकृति श्रीवास्तव और 10वीं के टॉपर सामर्थ बोस को भी सम्मानित किया गया। केसीएनआईटी निदेशक प्रो. डा. अजीत सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। संचालन श्रेष्ठा त्रिपाठी व रोली सिंह ने किया।