हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे रॉकेट्स
इजरायल का लेबनान और ईरान के साथ मामला एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। ईरान समर्थित लेबनानी ग्रुप हिजबुल्लाह ने कहा है उसने 6 अगस्त को विवादित इजरायली शेबा फ़ार्म्स क्षेत्र में रॉकेट दागे हैं।
हिजबुल्लाह का कहना है कि यह इजरायली हवाई हमलों का जवाब था। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई है और न ही कोई घायल हुआ है।
इजरायली सेना ने कहा है कि दक्षिण लेबनान से इजरायल पर कम से कम 10 रॉकेट दागे गए हैं। हम लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्च साइट्स पर हमला कर रहे हैं।
इजरायली सेना ने बताया है कि हिजबुल्लाह द्वारा छोड़े जा रहा अधिकतर रॉकेट्स आयरन डोम डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किए गए हैं। बाकी के रॉकेट खुले क्षेत्रों में गिरे हैं। किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
पिछले तीन दिनों से लेबनान और इजरायल के बीच रॉकेट हमले जारी हैं। साल 2006 के बाद से यह पहली बार है जब इजरायल और हिजबुल्लाह खुलकर आमने-सामने हैं।
लेबनान सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि सेना को अभी तक दक्षिण लेबनान से दागे गए रॉकेटों की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, जहां ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह ने हजारों रॉकेट रखे हैं।
बता दें कि हिजबुल्लाह समूह दक्षिणी लेबनान इलाके में हावी है। हिजबुल्लाह, इजरायल की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है। इजरायल, अमेरिका सहित कई देश हिजबुल्लाह को आतंकवादी ग्रुप मानते हैं।