दिल्ली नाबालिग रेप: परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल का लोगों ने किया विरोध
दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की मासूम के कथित रेप और हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। पीड़ित परिवार दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है।
कई नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। इसी बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब परिवार से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने सीएम केजरीवाल का विरोध किया। हालांकि बाद में सीएम मंच पर पहुंचे लेकिन धक्का मुक्की और विरोध के चलते वे मंच से गिर गए। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला।
इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद सीएम गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और मदद का ऐलान किया। परिजनों से मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने जघन्य अपराध की शिकार हुई बच्ची के परिजनों से मुलाकात की है।
उसके जाने की भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने बच्ची के परिजनों को 10 लाख की राहत राशि देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। यही नहीं दिल्ली सरकार की ओर से टॉप वकीलों की नियुक्ति की जाएगी ताकि जल्दी से जल्दी अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।’