विशालकाय अजगर ने किया बिल्ली का शिकार

यूपी के पीलीभीत जिले के एक गांव में विशालकाय अजगर घुस गया। अजगर इतना लंबा-चौड़ा था कि देखने वालों का तांता लग गया। अजगर ने गांव में एक बिल्ली का शिकार कर डाला। बिल्ली को निगलने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चंदिया हजारा के विशालकाय अजगर ने पालतू बिल्ली को निगल लिया। अजगर द्वारा बिल्ली के निगलने का दृश्य काफी देर चलता रहा। इसके बाद समाजसेवी गोपाल मंडल द्वारा हरीपुर रेंज रूदपुर वन चौकी में सूचना दी।

वन वाचर गौतम ने अजगर सांप को मुश्किल से बोरी में भरकर जंगल में छोड़ा। इधर थाना सम्पूर्णानगर के वन रेंज में कुलदीप सिंह के खेत में अजगर को जोताई करते समय देखा गया था।

आनन-फानन में वन रेंज सम्पूर्णागर में रेंजर आरपी सिंह रोहतेला को सूचना दी गई। वन दरोगा किशन कश्यप के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। इसमें कर्मी रामकुमार उर्फ शेरा, रामायण, जसवंत सिंह ने पहुंचकर रेक्स्यू करके अजगर को पकड़ा लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker