मानसूनी बारिश ने बरपाया कहर

मुंबई । महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश आफत बनकर टूटी है राज्‍य में बाढ़ और भू्स्‍खलन के कारण अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार पश्चिम महाराष्ट्र में भीषण बाढ़ का कारण बनी मूसलाधार बरसात ने पिछले करीब 100 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। यहां के बाढ़ ग्रस्‍त इलाकों से अब तक 375,178 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया है।

कुछ स्‍थानों पर 20 फुट तक पानी भरा हुआ है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बताया कि बाढ़ ने कृषि क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है और राज्‍य 6 जिलों में लगभग 16,000 परिवार बेघर हो गए हैं। राकांपा ने बाढ़ प्रभावितों के बीच वितरण के लिए 16,000 किट तैयार की हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहे हैं। राज्यपाल अपनी यात्रा के दौरान तलाई गांव और चिपलून का दौरा करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker