देश के दो तिहाई लोग कोरोना संक्रमित हुए: सर्वे
नई दिल्ली ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने सीरो सर्वे के रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि सर्वे में सामने आया कि देश की दो-तिहाई आबादी में कोरोना एंटीबॉडी मिली है। अभी भी 40 करोड़ आबादी पर कोरोना का खतरा है।
सर्वे में शामिल 6 से 17 साल के आधे से ज्यादा बच्चों में भी एंटीबॉडी पाई गई है। इसका मतलब हुआ कि दूसरी लहर में संक्रमण ने बच्चों को भी प्रभावित किया है।। देश में किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे में 67.6 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसका मतलब है कि इतने फीसदी लोग पहले कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं और इनके शरीर में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कराए गए सीरो सर्वे में 67.7 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सर्वे जून-जुलाई में 21 राज्यों के 70 ज़िलों में आयोजित किया गया है।
28,975 लोगों पर किए गए इस सर्वे में 6 से 17 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया था। सर्वे में शामिल 67.6 फीसद लोगों में कोरोना एंटीबॉडी (Covid Antibody) मिली है यानी ये कोरोना संक्रमित हो चुके थे।
ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सीरो सर्वे में 6-17 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल थे। 6-9 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में यह 57.2 फीसद था; 10-17 वर्षों में, यह 61.6 फीसद था; 18-44 वर्षों में, यह 66.7 फीसद था। 45-60 वर्षों में यह 77.6 फीसद था।