अनियंत्रित मैजिक पलटी, आधा दर्जन सवारियां घायल
उरई/जलौन,संवाददाता। कालपी गल्ला मंडी के समीप हाईवे पर मैजिक के पलटने से उसमें बैठी सात सवारियां घायल हो र्गइं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दो लोगों की गंभीर हालत पर जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया गया।
सोमवार देर रात सवारियां भरकर मैजिक उरई से कालपी की ओर जा रही थी। गल्ला मंडी के समीप हाईवे पर अचानक मैजिक का संतुलन बिगड़ जाने से पलट गई। इससे मैजिक में बैठी सवारियां घायल हो गईं।
इसमें राजेपुर निवासी दानिश (10), नसीम खान (40), जुवेजा (38), रुकसाना खातून (40), आयशा (10), इमरान (12) और कोच निवासी शहजाद खान (40) घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। शहजाद खान व रुकसाना खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया गया।