शहर में तेजी से फैल रहा डायरिया
बांदा,संवाददाता। शहर में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। जरैली कोठी के बाद अब स्वराज कालोनी और आवास विकास इलाकों में भी उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीज बढ़ने लगे हैं।
आलम यह है कि ट्रामा सेंटर के सभी बेड भरे होने पर बैठने के लिए पड़ी बेंचों में लिटाकर मरीजों का इलाज किया गया। जरैली कोठी में डायरिया का प्रकोप थम नहीं रहा। रोजाना 10-12 मरीज जिला अस्पताल इलाज के लिए आ रहे हैं।
अब स्वराज कालोनी और आवास विकास में भी डायरिया पांव पसार रहा है। मंगलवार को इन इलाकों से लगभग डेढ़ दर्जन मरीज भर्ती कराए गए हैं। इनमें सुधा, उर्मिला, प्रांशू, शोभा, प्रभा, वेदांग, राखी, रोशनी, प्रदीप, जिनी आदि शामिल रहे।
ट्रामा सेंटर के सभी 22 बेड फुल रहे। उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों को बेंच और स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज किया गया। इस बाबत ट्रामा सेंटर चिकित्साधिकारी डा. विनीत सचान ने बताया कि मरीजों की भीड़ बढ़ने पर यहां के मरीजों को तुरंत वार्डों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएस डा. यूबी सिंह ने अव्यवस्था पर स्टाफ की कमी बताकर पल्ला झाड़ लिया।