जैक मा और वाॅरेन बफेट होंगे मालामाल

पिछले दिनों जोमैटो (Zomato) के IPO को लेकर जिस तरह निवेशकों ने उत्साह जताया उससे Paytm जरूर उत्साहित होगा। बीते शुक्रवार पेटीएम की पैरेन्ट कंपनी वन97 काम्युनिकेशन ने सेबी के पास 16,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए पेपर जमा किया।

अगर लाॅन्च के वक्त आईपीओ की साइज में बदलाव नहीं हुआ तो यह अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया ने साल 2010 में 15,475 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए थे।

इस आईपीओ में शेयर होल्डर्स अपना 8300 करोड़ रुपये का हिस्सा बेचेंगे। वहीं, 8300 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किया जाएगा। इससे मौजूदा शेयर होल्डर्स को मोटी कमाई होने की उम्मीद है।

इसमें सबसे ज्यादा जैक मा, वाॅरेन बफेट जैसे लोगों का होगा। ग्रे मार्केट में नजर रखने वाले लोगों की मानें तो पेटीएम के एक शेयर कीमत 2400 रुपये है। जबकि कंपनी की वैल्यू 19 बिलियन या 1,45,423 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बिक्री के लिए प्रस्ताव में कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, अलीबाबा समूह और उसकी सब्सिडरी एंट फाइनेंशियल, एलिवेशन कैपिटल, सैफ पार्टनर्स, बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स आदि के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker