व्यापारी बनवाएंगे प्रदेश मे सपा की सरकार – अभिमन्यु
भरुआ सुमेरपुर। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने जिले का दौरा किया और विभिन्न जगह व्यापारी चौपालों में शामिल होकर व्यापारी समाज से प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनवाने की अपील की. मण्डल के प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे के आवास पर व्यापारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया.
इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश का व्यापारी विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा. प्रदेश का व्यापारी अखिलेश यादव की ओर चल चुका है. व्यापारी समाज अब अपने अस्तित्व व सुनहरे भविष्य के लिए सपा सरकार बनवाने का मन बना चुका है. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में जिले व आस-पास के जनपदों का व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहा है और अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है.
उन्होंने मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे पर ब्लाक चुनाव के दौरान भाजपा के लोगों द्वारा किये गये हमले की निंदा करते हुये पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर आक्रोश जताया. प्रदेश महामंत्री ने कहा की भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है. भाजपा सरकार में नोटबन्दी, जीएसटी, अपराध, इंस्पेक्टरराज, उत्पीड़न, महँगाई, पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि, महँगी बिजली, लॉकडाउन आदि से व्यापारी समाज इतना पीड़ित है कि आज वो प्रदेश से पलायन की सोच रहा है.
नफरत फैलाने की राजनीति को प्राथमिकता देने वाली भाजपा ने संवेदनहीनता की हर हद पार कर दी है. भाजपा से व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली. कोविड बंदी के दौरान व्यापारी सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठा था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है. महंगाई चरम पर और बीमारी बेकाबू हो रही है, जिससे जनता परेशान है.
लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि उद्योग धंधे चौपट हैं और फिर कोविड की वजह से सबसे ज़्यादा जानमाल का नुकसान व्यापारी समाज को हुआ. समाजवादी व्यापार सभा की मांग है कि कोविड बंदी के वक़्त का बिजली बिल माफ हो और कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले हर छोटे-मझौले-बड़े व्यापारी के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा मिले.
अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रत्येक बाजार में समाजवादी व्यापार सभा व्यापारी चौपाल आयोजित कर भाजपा की पोल खोलकर व्यापारी समाज को सपा से सीधे जोड़ने का अभियान चलाएगी. किसी भी व्यापारी की समस्या पर समाजवादी व्यापार सभा पीड़ित के पास पहुंचने का काम करेगी. विधान सभा से लेकर वार्ड व बूथ स्तर तक कमेटी गठन का कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाएगा जिसके बाद पूरे चित्रकूट मण्डल का कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारियों की आवाज़ को मज़बूती दी जाएगी.
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी आज अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का मन बना चुका है. व्यापारी समेत सर्व समाज का सम्मान सपा से ही जुड़कर है. उसके बाद वह पंधरी के पूर्व प्रधान बाले गुप्ता के आवास पर गए. जहां व्यापारियों व वैश्य समाज के लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर नंदकिशोर शिवहरे, केशवबाबू शिवहरे, पंकज गुप्ता, मनोज दुबे, बदलू प्रसाद फौजी, राजकरन पाल, विवेक यादव, शिवा यादव, अवधेश यादव, अरूण गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता आदि सपाई मौजूद रहे।