स्वच्छ वातावरण को जीवन शैली में बदलाव जरूरी

बांदा,संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान (स्वराज कालोनी) में स्वच्छता संकल्प व विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने दीप जलाकर की। कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जीवन शैली में बदलाव लाना जरूरी है।

समाजसेवी आशा सिंह ने सुचिता व स्वच्छता में अंतर समझाया। युवा कौशल दिवस पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया गया। संस्थान निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि सफाई के बाद कूड़ा कूड़ेदान में डालें। कार्यक्रम अधिकारी संजय पांडेय ने कहा कि स्वस्थ रहने को स्वच्छता जरूरी है।

सौम्य खरे ने कहा कि जो युवक-युवतियां कम पढ़ी हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को कौशल विकास योजनाओं से जोड़कर प्रशिक्षित किया जाए। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।

लेखाकार लक्ष्मीकांत, कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मयंक सिंह, ऋषभ सक्सेना, नीरज कुशवाहा, अनुदेशिका सीता तिवारी, पूनम द्विवेदी, अतीका, निदा, संदीपनी, ऐमन नियाज आदि मौजूद रहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker