विजेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना
भारत के स्टार बॉक्सर और ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ट्विटर पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में जाने वाले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।
उन्होंने देशवासियों ओलंपिक में जाने वाले अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने #cheer4india कैंपेन की शुरुआत की है। विजेंद्र सिंह ने ट्विटर पर हरियाणा पुलिस में काम कर रहे कई खिलाड़ियों के रुके हुए प्रमोशन को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा।
विजेंद्र ने ट्वीट कर कहा, ‘हरियाणा में मेडल पाए खिलाड़ियों को पिछली सरकार ने नौकरी दी, लेकिन मौजूदा सरकार खिलाड़ियों के प्रमोशन को तैयार नहीं है। बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकारों की ये असलियत है ?’ एक तरफ #cheer4india दूसरी तरह खिलाड़ियों की अनदेखी अब अदालत से उम्मीद।
‘ हरियाणा पुलिस में कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जिनका प्रमोशन नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में अटका हुआ है। हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई मई के महीने में हुई थी।
इसके बाद हरियाणा सरकार ने कोर्ट को जवाब देने का समय मांगा था। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी। उम्मीद है कि अब सरकार इस मामले पर अपना रुख साफ कर सकती है।