इस कंपनी ने बदली निवेशकों की तकदीर
कोरोना काल में भारतीय शेयर बाजार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस दौर में कई ऐसी कंपनियां हैं जिसने एक साल में निवेश करने पर लगभग 7.5 गुना ज्यादा रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी रामा फॉस्फेट लिमिटेड है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर 43.30 रुपए से 325 रुपए प्रति स्टॉक तक उछल गए हैं।
इसका मतलब है कि रामा फॉस्फेट के शेयर की कीमत ने अपने शेयरधारकों को 648 फीसदी रिटर्न दिया है। आसान भाषा में समझें तो यह पिछले एक साल में लगभग 7.5 गुना बढ़ गया है। शेयर ने पिछले 6 महीने में अपने शेयरहोल्डर्स को 249 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक महीने में इसकी ग्रोथ 49 फीसदी के करीब है।
निवेश के हिसाब से समझें: शेयर भाव के हिसाब से देखें तो अगर किसी ने एक साल पहले रामा फॉस्फेट में 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो अब उसके निवेश की रकम 7.5 लाख रुपए हो गई होगी। वहीं, किसी ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके निवेश की रकम अब 1.48 लाख रुपये हो गई होती।