बीएलओ ड्यूटी के विरोध में शिक्षकों का ज्ञापन

बांदा,संवाददाता। शिक्षकों को बीएलओ में ड्यूटी में लगाने का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने विरोध जताया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर शिक्षण के अलावा अन्य कार्य न कराने का अनुरोध किया है।

कहा कि अन्य कार्यों में ड्यूटी लगने पर शिक्षण कार्य बाधित होता है। प्राथमिक शिक्षक संघ (बबेरू ब्लॉक) मंत्री विवेक सिंह यादव की अगुवाई में शिक्षकों ने तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम महेंद्र प्रताप को ज्ञापन सौंपा।

इसमें बताया कि शिक्षकों की विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ की ड्यूटी लगा दी गई है, जबकि हाईकोर्ट ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य ड्यूटी न कराने का आदेश दिया है।

इसके अलावा मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकल्प, ई पाठशाला, खाद्यान्न वितरण प्रणाली, संचारी रोग जागरूकता अभियान समेत कई क्षेत्रों में शिक्षकों से काम लिया जा रहा है।

ज्ञापन में शिक्षकों को बीएलओ सुपरवाइजर ड्यूटी से अवमुक्त रखने की मांग की है। ज्ञापन देने में अजय कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, श्रीकांत, राजेश कुमार, अशोक कुमार, रूद्रराज गौतम, पंकज नायक, शिवरतन प्रजापति, अरुण तिवारी, माया, रंजना आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker