उत्तर प्रदेश ने कोरोना की दूसरी लेहेर को बेहतर ढंग से संभाला : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। वह ठीक साढ़े 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन और राधामोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्‍थल बीएचयू पहुंचे हैं। यहां वह एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह कोरोना की तीसरी लहर के बाबत डॉक्टरों से संवाद करेंगे। यहां वह अपने संसदीय क्षेत्र में करीब आठ महीने बाद प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। वह करीब पांच घंटे का वक्‍त यहां बिताएंगे और अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष समेत 1583 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज लंबे समय के बाद वाराणसी के लोगों से सीधी मुलाकात का अवसर मिला है। वाराणसी के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है, वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद से हो रहा है। कोरोना काल के बीच भी काशी ने दिखा दिया कि वो रुकती नहीं है। काशी थकती नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी ताकत के साथ हमला किया। लेकिन वाराणसी और उत्तर प्रदेश ने इसका मुकाबला किया। उत्तर प्रदेश की आबादी दुनिया के कई बड़े देशों से भी ज्यादा है। उस यूपी ने कोरोना की दूसरी लहर को बेहतर तरीके से संभाला है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है। जब दिमागी बुखार का सामना करने में मुश्किल आती थीं। पहले के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छा शक्ति के अभाव में छोटे संकट भी बड़े लगते थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker