बगैर लाइसेंस ही बिक रहा कीटनाशक और उर्वरक

रायपुर, रायपुर से लगे आसपास के बीज, उर्वरक और कीटनाशक विक्रेता मनमानी उत्पाद बेच रहे हैं। बिना लाइसेस के ही किसानों को अमानक उर्वरक थमाया जा रहा है। मामले का पर्दाफाश तब हुआ, जब शिकायतों के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।

विक्रेताओं के दुकानों और गोदामों में निरीक्षण करने पर नियमों का उल्लंघन करना पाया गया है। इन विक्रेताओं को फिलहाल कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कृषि विभाग रायपुर के उप संचालक आरपी कश्यप ने बताया कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा अलग-अलग जगहों में एक साथ औचक निरीक्षण किया गया था

। इस दौरान मेसर्स नरेश बीज भंडार, गोबरा-नवापारा के उर्वरक परिसर पर उपलब्ध उर्वरक-जिंक सल्फेट मोनोहाईड्रेट (क्रियेटिन) मात्रा 8.25 क्विटल के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही मेसर्स किसान संसार, गोबरा-नवापारा के विक्रय परिसर का निरीक्षण किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker