फिर घातक हो रहा है कोरोना , 24 घंटे में 42766 नए केस, 1206 लोगों की मौत
दिल्ली: दैनिक आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर है। बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां 42,766 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1206 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,55,033 हो गई है जो कि कुल मामलों का 1.48% है। पिछले 24 घंटों के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं। देश भर में अब तक कुल 2,99,33,538 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 फीसदी हो गया है। अब तक देशभर में 37.21 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह लगातार 5 फीसदी से कम रहते हुए फिलहाल 2.34% है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 17 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार और राज्यों की ओर से लागू की गईं पाबंदियों के चलते बीते कुछ सप्ताहों में तेजी से कोरोना के केसों में कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब इसमें एक बार फिर से इजाफा होना चिंता की वजह है। हालांकि अब भी नए केसों की संख्या प्रतिदिन 50,000 के बेंचमार्क से नीचे है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।