किसानों का पेहोवा की तरफ जाने वाली सड़क की जाम
नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को 7 महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन अब तक किसान संगठनों और सरकार के बीच गतिरोध दूर नहीं हो सका है।
किसान आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पेहोवा रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने पेहोवा की तरफ जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है। सुरक्षा बल बल तैनात किया गया है।
किसानों के आज के आंदोलन को देखते हुए पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। एहतियातन पेहोवा की ओर आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है।
गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली-यूपी और हरियाणा की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।
वे इन तीनों कानूनों को रद्द करने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं। इन विवादास्पद कानूनों पर बने गतिरोध को लेकर हुई किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही।
हरियाणा: कुरुक्षेत्र में पेहोवा रोड पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने पेहोवा की तरफ जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है। सुरक्षाबल बल तैनात किया गया है।