कल्प हमीरों ने नदेहरा में किया वृक्षारोपण
भरुआ सुमेरपुर। कल्प हमीरो मानव सेवा समिति ने नदेहरा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक के हाथों वृक्षारोपण संपन्न कराया. कल्प हमीरो मानव सेवा समिति के सचिव मुफीद कादरी ने बताया कि उनका उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है.
इसी के तहत वह पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर जोर दे रहे हैं. गुरुवार को नदेहरा में सेवानिवृत्त शिक्षक मंगली प्रसाद अवस्थी के हाथों फलदार पौधों का रोपण कराया गया.
इस मौके पर आरिफ खान, बादशाह खान, दिनेश द्विवेदी, छंगा कुशवाहा, निजाम खान, राजेश प्रजापति आदि मौजूद रहे. संस्था के अध्यक्ष आशीष सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि धरा को हरा भरा बनाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।