तो आसमान की बुलंदियां छूने से कोई नहीं रोक सकता . अमृता तिवारी

रायपुर । रविवार चार जुलाई को ई-मंच के लाइव टॉक शो में बहुमुखी प्रतिभा की धनी अमृता तिवारी जी के साथ ई-मंच फाउंडेशन के संस्थापक सीए मदन मोहन उपाध्याय के साथ ऑनलाइन चर्चा हुई।

अमृता तिवारी ने बताया कि वे एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ डिजाइनर और मेंटर भी हैं। उन्होंने ड्राइंग, स्केचिंग, पेंटिंग, आर्ट थेरेपी फॉर मेंटल, मास्टरिंग द ह्यूमन फिगर आदि में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स किए हैं।

अमृता तिवारी ने कहा की वे जब वे नौकरी करती थीं, तो पैसे जरूर ज्यादा मिलते थे, लेकिन सुकून अब ज्यादा है। उन्होंने बताया कि वे ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग एडवेंचर क्लब की सदस्या भी हैं। इसके अलावा 14,640 फीट की ऊंचाई पर स्थित “तपोवन पर्वत” (भागीरथी 3 की तलहटी) की दो बार ट्रैकिंग भी कर चुकी हैं।

चर्चा के दौरान अमृता ने बताया कि उनका उद्देश्य अब सिर्फ पैसे कमाना नहीं है। पेंटिंग करके वह नहीं चाहती हैं कि उनकी कलाकृतियां बाजार में बेची जाएं।

उन्हें अपनी कलाकृतियों को एग्जीबिशन में लगाने में ज्यादा रूचि होती है, ताकि कला को पहचान और कलाकार को सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने जुनून को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं, तो इसमें आपके परिवार एवं अपनों का साथ होना बहुत जरूरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker