सेंसेक्स ने बनाया एक और रिकॉर्ड, निफ्टी 15900 के पार
दिल्ली: शेयर बाजार ने आज एक और इतिहास रच दिया। सेंसेक्स आज अपना पिछला ऑल टाइम हाई से आगे निकल गया है। सेंसेक्स आज दिन के उच्च स्तर 53129.37 पर पहुंच कर एक नया शिखर छुआ। वहीं निफ्टी 15,914.20 पर पहुंच गया। शेयर बाजार एक बार फिर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 53000 के पार कर चुका है और निफ्टी 54.20 अंकों की तेजी के साथ 15,888.55 के स्तर पर था। इससे पहले यह 15,893.95 का स्तर छूकर लौटा है। शेयर बाजार की शुरुआत आज मामूली गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 5.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 52,874.85 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15800 के ऊपर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55.46 अंकों की बढ़त के साथ 52,935.46 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 24.05 (0.15%) अंक ऊपर 15,858.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 55 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 55.46 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 52,935.46 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.05 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,858.40 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 0.69 प्रतिशत की बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एमएंडएम, एलएंडटी, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, टीसीएस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।