कोरोना लहर का असर, जून में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के नीचे

दिल्ली: मंगलवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जून के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए। लगातार आठ महीने 1 लाख के ऊपर होने वाले जीएसटी कलेक्शन में इस बार गिरावट देखने को मिली। सरकार की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार जून में जीएसटी कलेक्शन 92,849 करोड़ रुपये रहा। मई में जीएसटी कलेक्शन 1,02,709 लाख करोड़ रुपये हुआ था। कोरोना की दूसरी लहर का असर इस बार के जीएसटी कलेक्शन में देखा जा सकता है।  सरकार की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार इस बार 92,849 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले, जिसमें सीजीएसटी 16,424 करोड़, एसजीएसटी 20,397 करोड़ रुपये और IGST 40,079 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए 25,762 करोड़ रुपये सहित) रुपये और सेस 6,949 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 809 करोड़ रुपये सहित) है। आठ महीने के बाद भले ही जीएसटी कलेक्शन एक लाख के नीचे रहा हो। इसके बावजूद पिछले साल जून के जीएसटी कलेक्शन के मुकाबले इस साल जून में जीएसटी कलेक्शन 2% अधिक हुआ है।

कोरोना के मामले में आई कमी और लाॅकडाउन के बाद 5.5 करोड़ ई-वे बिल जनरेट किए गए। जोकि व्यापार और व्यवसाय में सुधार के संकेत दे रहे हैं। जून के महीने में आई गिरावट के बाद एक बार फिर उम्मीद है कि जुलाई में जीएसटी कलेक्शन में फिर वृद्धि देखने को मिलेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker