धामी ने बेरोजगारों के लिए निकाली 22 हजार रिक्तियां

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों को तोहफा दिया है। सीएम ने प्रदेश में 22 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है।कैबिनेट फैसले के बाद सालों से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को आस जगी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह के बाद आयोजित कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों पर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। सरकार ने गेस्ट टीचरों को वेतनमान 15 हजार से बढ़ाकर 25 करने का फैसला लिया है।

कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेशभर में संविदा पॉलिटेक्निक शिक्षकों के पदों की निरंतरता जारी रखने पर भी मुहर लगा दी है। सरकार ने फैसला लिया है कि मनरेगा कर्मियों को हड़ताल अवधि का वेतन भी दिया जाएगा।

जबकि, रिक्त पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। सोमवार को कैबिनेट फैसले पर जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि रिक्त पदों को जिला रोजगार कार्यालय जिले में आउटसोर्स एजेंसी होगी।

बताया कि उपनल मामले के निस्तारण के लिए कैबिनेट मंत्री  हरक सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। पुलिस ग्रेड-पे का हल निकालने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में भी समिति गठन करने का फैसला लिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker