आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, नाम में अपडेट करवाना अब बेहद आसान

दिल्ली: आधार में आपकी जन्म तिथि गलत दर्ज हो गई या आपका नाम, पता या आपका लिंग गलत दर्ज हो गया है तो इसको आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) द्वारा सुधरवा सकते हैं। अब आप अपने जनसांख्यकीय विवरण में सुधार भी ऑनलाइन करवा सकते हैं। जहां तक जन्म तिथि सुधरवाने की बात है तो इसके लिए वैध दस्तावेज जरूरी है। इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा होना चाहिए।

अगर आप आधार में दर्ज पता बदलवाना चाहते हैं तो आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं। अगर आप नया आधार बनावना चाहते हैं तो इसका नामांकन और एमबीयू (5 और 15 वर्ष पर) निःशुल्क हैं। आधार को अपडेट करने का शुल्क जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए ₹50 और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 है। अगर कोई इससे अधिक शुल्क चार्ज करता है तो आप तुरंत  1947 पर कॉल करें या अपनी शिकायत ईमेल के जरिए help@uidai.gov.in पर दर्ज करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker