कोरोना में लोगाें ने ज्यादा की सेविंग
कोरोना महामारी ने लोगों को ज्यादा बचत करना भी सिखा दिया। कोरोना ने भविष्य की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही कारण रहा कि बैंकों में तीन साल में ही जमा राशि का आंकड़ा 50 हजार करोड़ से बढ़कर 64 हजार करोड़ तक पहुंच गया।
कोरोना महामारी ने लोगों को कई सबक दिए हैं और बैंकों में जमा की प्रवृत्ति भी बढ़ी है। तीन साल में विभिन्न बैंकों में लोगों ने 14 हजार करोड़ रुपये अधिक जमा किए। वर्ष 2019 में जिले के बैंकों में 50 हजार करोड़ रुपये जमा थे।
मार्च 2020 में जमा रकम में पांच हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। यह रकम बढ़कर 55 हजार करोड़ तक पहुंच गई। मार्च 2021 आते-आते यह आंकड़ा 64 हजार करोड़ तक पहुंच गया।
इस दौरान नौ हजार करोड़ रुपये बैंकों में अधिक जमा हुए। यह तब हुआ, जब पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा था। वर्तमान में अलग-अलग बैंकों में लोगों के 64 हजार करोड़ रुपये जमा हैं। इससे पता चलता है कि लोग भविष्य के लिए तैयार रहना चाहते हैं।
बचत के साथ देहरादून के लोगों ने कर्ज भी ज्यादा लिया। बीते तीन साल में विभिन्न बैंकों से तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक कर्ज लिया गया। वर्ष 2019 में बैंकों से लोगों ने 21 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। यह आंकड़ा 2020 में 22.5 करोड़ और 2021 में बढ़कर 24 हजार करोड़ तक पहुंच गया।