जेठ से परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
बाँदा। आपको बता दें पूरा मामला ग्राम मोहल्ला निजामी नगर अंश दुबरिया थाना बदौसा तहसील अतर्रा की स्थाई निवासी है प्रार्थीया के पति घनश्याम पुत्र फल्गु प्रसाद परिवार के पालन पोषण के लिए नोएडा में मजदूरी करते हैं।
जो विकलांग हैं और दो बच्चे जिनके भरण पोषण होता है और प्रार्थीया के ससुर फल्गु प्रसाद ने सौभाग सौभाग पूर्ण ढंग से बंटवारा कर दिया लेकिन जेठ कल्लू पुत्र फल्गु प्रसाद की नियत सही नहीं वह अक्सर ताक झांक करता रहता है जिससे प्रार्थीया परेशान रहती और उत्पीड़न करते हैं और आबरू लूटने व हत्या करने की ताक में रहते हैं और उन्होंने कहां कि मेरे हिसाब से चलोगी तथा पुलिस को बताया तो जान से मार मार कर खत्म कर दूंगा और तुम्हारे दोनों बच्चों को अगवा कर लूंगा।