ट्रैक पर मिला युवक का दो टुकड़ों में शव
उरई/जलौन,संवाददाता। आटा रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। गेटमैन ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़ा देखा तो घटना की जानकारी जीआरपी को दी।
आटा इटौरा रोड स्थित रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर खंबा नंबर 1257,19 के पास शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात युवक का शव दो भागों में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी ने पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की पर कुछ पता नही चला।
शव की जेब से एक पर्स मिला। जिसमें 35 रुपये और उसी की फोटो मिली। युवक काली रंग की बनियान, हरे रंग का पैंट व गले मे भगवा रंग का गमछा डाले हुए था। कान में बाली भी थी।
कालपी जीआरपी के दरोगा जयलाल ने बताया कि युवक का नाम नीतेश दीवान उम्र 20 साल निवासी इमिलिया है। चार दिन पहले बड़ी बहन की शादी में आया था। चार बहनों में एकलौता भाई है। युवक कर्नाटक में ठेला लगाता था।