जल्द ही 36 करोड़ से चमाचम होगा गुढ़ा बंधौली मार्ग
उरई/जलौन,संवाददाता। डकोर ब्लॉक की गुढा बधौली मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। लगभग 12 किलोमीटर सड़क सीसी बनेगी। इसकी लागत 36.36 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें सड़क बनने से ग्रामीणों को कई समस्याओं से निजात मिलेगी। इस मार्ग पर 6 गांव पड़ते हैं। सड़क न होने से एंबुलेंस आदि वाहन गांव में नहीं पहुंच पाते हैं। सड़क निर्माण की स्वीकृत मिलने से इस क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
सड़क में लगने वाले बिजली के पोल के लिए 1. 45 रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क 7 मीटर चैड़ी होगी। पीडब्लूडी के अवर अभियंता अरशद खां ने बताया कि सड़क के लिए टेंडर भी पड़ चुके हैं। खुलते ही इसका काम चालू हो जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के सीजन में यह लोग शहर से संपर्क कट जाता था, जिससे उन्हें लंबा चक्कर काटना पड़ता था।