नासिर हुसैन ने टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को शामिल करने की मांग की
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अनुभवी स्विंग तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
भारतीय टीम इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई है, जबकि प्रसिध्द कृष्णा, अवेश खान और अर्जन नागवासवाला को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में हैं।
डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद भारतीय टीम को स्विंग तेज गेंदबाज की कमी खली थी। हुसैन का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को भुवनेश्वर को इंग्लैंड बुलाना चाहिए।
भुवनेश्वर को लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है। इस सीरीज के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वह इस समय श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के साथ मुंबई में क्वारंटीन में हैं।