टीकाकरण में रचा कीर्तिमान

डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार

yogi government achive new goal in covid vaccination
yogi government achive new goal in covid vaccination

लखनऊ। कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर योगी सरकार ने नया इतिहास रच दिया है उत्तर प्रदेश 3 करोड़ से ज्यादा लगाने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है।

टीकाकरण सबसे तेजी 21 जून के बाद आई और कार्ड 24 दिनों में लोगों को एक करोड़ से अधिक टीके लगे वही कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर  योगी सरकार अलर्ट मोड पर है।

दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना, टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाकर 10,000 किया जा रहा

गांवों में टीकाकरण पंचायत घरों या स्कूलों में हो रहा, क्लस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन जुलाई से पूरे प्रदेश में होगा लागू

जुलाई से रोज 10 से 12 लाख और अगस्त में 12 से 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी

यूपी में कल एक दिन में लोगों को आठ लाख 20 हजार से ज्यादा टीके लगे

18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 85,65,046 और 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों को 1,80,37,963 डोज टीके की दी गई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ, सबका विकास, मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर हो रहा टीकाकरण

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीका लगवाने वाले जिले होंगे पुरस्कृत

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों और महिलाओं का स्पेशल बूथ पर हो रहा टीकाकरण

कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर रखी जा रही पैनी निगाह

सीएम योगी ने दिए ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट करने और उसका सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश

डेल्टा प्लस संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग तेज, दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज

डेल्टा प्लस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए राज्य स्तर पर गठित विशेषज्ञ चिकित्सक समिति के सुझाव पर उपचार

सीएम योगी के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का असर, यूपी में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण

देश में सबसे ज्यादा जांच 5,68,07,529 करने वाला इकलौता राज्य है यूपी

पिछले 24 घंटे में 2,66,957 नमूनों की जांच में 173 नए केस आए, जबकि 348 डिस्चार्ज किए गए

यूपी के 21 जिलों में नहीं आए नए मामले, 52 जिलों में एक अंक और दो जिलों में महज दो अंकों में नए केस

यूपी में एक्टिव केस घटकर 3197 हुए, लेकिन दूसरे राज्यों में रोज इससे ज्यादा आ रहे नए केस

यूपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 फीसदी हुआ, जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 3.00 फीसदी हुई

अब तक नए 114 ऑक्सीजन प्लांट लगे, कुल 528 ऑक्सीजन प्लांट पर चल रहा काम

यूपी मॉडल के आंशिक कोरोना कर्फ्यू में चलता रहा उद्योगों का पहिया, किसानों और जरूरतमंदों का भी रखा ख्याल

पिछले साल की तुलना में 20.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद

साढ़े 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद, करीब 13 लाख किसानों को 10,233 करोड़ से अधिक का हुआ भुगतान

सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान में बनाया रिकार्ड, 2017 से अब तक चीनी मिलों ने 1,40,000 करोड़ रुपए से अधिक का किया भुगतान

सीएम योगी का निर्देश, एक भी जरूरतममंद राशन से वंचित न रहे, राशन कार्ड न हो, तो तत्काल बनाएं

यूपी सरकार की ओर से 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को दिया जा रहा निशुल्‍क राशन

यह भी पढ़े : कोरोना के डर महिला ने ली 5 साल की बेटी की जान

योगी सरकार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 30 जून तक दे रही मुफ्त राशन, जुलाई और अगस्त में भी दिया जाएगा मुफ्त राशन

‘‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना’’ के तहत भी नवम्बर तक राशन पात्रों को निशुल्क दिया जाएगा

मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में चल रहा विशेष सफाई अभियान

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker