रेटिंग एजेंसी S&P ने घटाया विकास दर से जुड़ा अनुमान
नई दिल्ली। S&P Global Ratings ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में भारत के विकास दर से जुड़े अनुमान को गुरुवार को घटाकर 9.5 फीसद कर दिया। इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने 11 फीसद की विकास दर का अनुमान लगाया था।
S&P Global Ratings ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर से जुड़े पूर्व के अनुमानों को संशोधित करने के साथ-साथ इस बात को लेकर आगाह भी किया है कि कोविड-19 महामारी की और लहर आने से विकास दर से जुड़े परिदृश्य को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है।
एजेंसी ने यह कहते हुए विकास से जुड़े अनुमान को घटाया है कि अप्रैल और मई में कोविड-19 की भयावह दूसरी लहर की वजह से राज्यों द्वारा लागू लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों में गंभीर संकुचन देखने को मिला है।
S&P ने कहा है, ”हम चालू वित्त वर्ष में 9.5 फीसद की वृद्धि दर का अनुमान लगा रहा है। मार्च में हमने 11 फीसद का अनुमान जाहिर किया था।”