आतंकी हाफिज सईद के घर के पास ब्लास्ट
स्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर में आंतकवादी हफीज सईद के घर के पास में धमाका हुआ है। इस धमाके में 4 लोगों के जख्मी होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाहौर के जौहर टाउन इलाके में धमाका हुआ है।
इस बम धमाके की वजह से आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए और एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसे भी पढ़ें: चीन में गैस पाइप विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 37 घायल समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि लाहौर के जौहर टाउन इलाके में धमाका हुआ। जिसमें 4 लोगों के जख्मी होने की जानकारी है। जख्मियों को उपचार के लिए जिन्ना अस्पताल ले जाया गया है।