इटली और वेल्स ने नॉकआउट में जगह बनाई
रोम। इटली की टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए वेल्स को 1-0 से हराकर यूरो कप के अंतिम-16 यानी नाकआउट चरण में प्रवेश कर लिया। हालांकि हार के बावजूद वेल्स की टीम ने ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रही और उसने भी नाकआउट चरण में अपनी जगह पक्की की।
इटली की मजबूत टीम ने शुरू से ही वेल्स पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके चलते इटली की तरफ से 39वें मिनट में मिली फ्री किक में मार्को वेराट्टी बाक्स की तरफ क्रास पास किया और माटेओ पेसिना ने उसे गोल में तब्दील करके टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद दूसरे हाफ में वेल्स ने शानदार शुरुआत की लेकिन उन्हें 55वें मिनट में एक और झटका लगा, जब एथन अम्पाडु फाउल कर बैठे और उन्हें सीधा रेड कार्ड दे दिया गया।
इस तरह 20 साल 279 दिनों में किसी यूरो कप मैच के दौरान सीधे रेस कार्ड पाने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। इस घटना के बाद वेल्स की टीम को मैच में आगे 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा और वह एक भी गोल ना कर सकी। जबकि इटली के खिलाड़ी भी अंत तक गोल नहीं कर सके और मैच को 1-0 से अपने नाम करने के बाद नाकआउट चरण में पहुंच गए।