एमपी डीएलएड परीक्षा के लिए 21 जून से करें ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड ) ने डीएलएड परीक्षा का फॉर्म भरने की डेट जारी कर दी है। मण्डल द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क या पोर्टल से जरिए 21 जून से 10 जुलाई तक भर सकेंगे।
प्रत्येक संस्था राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से काउंसिलिंग के बाद संस्थावार प्रवेश के समय जो यूजर आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है उसी यूजर आईडी व पासवर्ड से मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2020-2021 के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भर सकेंगे।