इटली के नाविकों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नाविकों के माीमले की सुनवाई करेगा। इस दौरान कोर्ट लंबित मामले को बंद करने की केंद्र की याचिका पर विचार साथ ही कोर्ट पीड़ितों के उत्तराधिकारियों को 10 करोड़ मुआवजे के वितरण पर आदेश भी पारित करेगा।
इससे पहले कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि पीड़ित के परिवार के हितों की रक्षा के लिए मुआवजे का पैसा केरल हाई कोर्ट में जमा किया जाए।
हता दे कि वर्ष 2012 में इटली के दो नाविकों ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी। उन दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय पंचाट के फैसले के अनुसार दोनों नाविकों को इटली की जेल भेज दिया गया और नाविकों को 10 करोड़ का मुआवजा देने का फैसला किया गया।
अब ये मुआवजा मिल चुका है। इसमें से चार-चार करोड़ रुपये उन नाविकों के स्वजनों को दिए जाएंगे और दो करोड़ रुपये उस नौका मालिक को मिलेंगे जिसकी नाव में सवार होकर ये मछुआरे मछली पकड़ने समुद्र में गए थे।