पीजीआई और लोहिया संस्थान की ओपीडी आज से शुरू
लखनऊ : कोरोना के चलते दो माह से बन्द पीजीआई और लोहिया संस्थान की ओपीडी सोमवार से शुरू हो गई है। काउंटर पर पर्ची के लिए मरीजों और तीमारदारों की लंबी लाइन लगी है। कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ओपीडी में मरीज व एक तीमारदार को प्रवेश दिया जा रहा है। केजीएमयू में अभी सामान्य ओपीडी नहीं शुरू हुई है।
ओपीडी में मरीज व उसके साथ आने वाले एक तीमारदार कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर प्रवेश मिलेगा। ओपीडी सुबह 9:30 बजे से पांच बजे तक चलेगी। पीजीआई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही सीधे ओपीडी में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। पीजीआई के सीएमएस डॉ. गौरव अग्रवाल बताते हैं कि ओपीडी में मरीजों को कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ देखा जाएगा। लोहिया संस्थान में सामान्य विभागों में हर दिन 100 मरीजों को देखा जाएगा। इसमें 50 नए व 50 पुराने मरीज होंगे। वहीं सुपरस्पेशलिटी के विभागों में कुल 50 मरीज ओपीडी में देखे जाएंगे। जिसमें 25 पुराने और 25 नए मरीजों देखे जाएंगे। पांच दिन तक पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर मरीज ओपीडी में दिखा सकेंगे।