यूपी में पहली बार आए 700 केस, सिर्फ इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां
लखनऊ : यूपी में अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां बची हैं अन्य सभी जिले अनलॉक हो गए हैं। इन जिलों लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ पर मंगलवार को फैसला होगा। कम होती संक्रमण दर के मद्देनजर जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 सक्रिय केस का मानक तय किया गया है।
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना से जंग में योगी मॉडल कारगर है। सीएम योगी के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर पहली बार 1000 से भी काफी कम आए। सोमवार को नए मामले सिर्फ 700 केस आए। कुल सक्रिय केस 15600 बचे। 24 घंटे में 3.10 लाख टेस्ट हो रहे हैं। अब तक 2 करोड़ प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है। 1,66,27,059 लोगों ने पहली डोज और 36,27,433 लोगों ने दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 30 लाख युवाओं को वैक्सीनेट किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा यह संतोष की बात है कि कोरोना संक्रमण से हमारे गांव सुरक्षित रहे हैं। जो गांव कोरोना मुक्त हैं, वहां मनरेगा अंतर्गत गतिविधियां शुरू की जाएं। प्रधानमंत्री ने जल संचय की महत्ता के मद्देनजर कैच द रेन अभियान शुरू किया है। इसे जनअभियान के रूप में विस्तार देते हुए गांवों में इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाए। एक्सप्रेस-वे के किनारे पौधारोपण कराया जाए।