बालन की फिल्म Sherni का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। वहीं इस बीच विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
18 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में विद्या बालन के साथ, शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विद्या बालन जंगलों में एक टाइगर की तलाश करती दिखाई दे रही हैं।
‘शेरनी’ में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरादर निभा रही हैं तो एक गांव के लोगों को आदमखोर टाइगर से बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस दौरान वो समाज के कई ऐसे लोगों से भी लड़ रही हैं जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं।
विद्या बालन को कई मर्दों के साथ काम करना पड़ रहा है, जो उनके काम को लेकर सवाल उठाते हैं। वहीं, इस ट्रेलर में विद्या ऐसे लोगों को शानदार जवाब भी दिखाई दे रही हैं।