अजमेर में 11 जुलाई से सेना भर्ती रैली
राजस्थान के अजमेर में आगामी 11 जुलाई से प्रदेश के आठ जिलों के लिए सेना में भर्ती कार्यक्रम आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना भर्ती रैली का आयोजन 11 जुलाई से प्रारंभ कर दो अगस्त तक चलाया जाएगा जिसमें अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं झालावाड़ जिलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा।
इन युवाओं की सेना में भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता एवं अन्य मापदंडों की जांच होगी।
सेना भर्ती रैली के मद्देनजर तैयारियां शुरू करने के निर्देश देते हुए समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कोटा कायार्लय से अजमेर प्रशासन को कहा गया है।
सेना भर्ती रैली कार्यक्रम अजमेर के जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कोरोनाकाल की स्थिति सामान्य रही तो सेना भर्ती कार्यालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत ही भतीर् कार्यक्रम आयोजित होगा।