युवक की डंडों से पीट-पीट कर हत्या
भिवानी/हिसार, हरियाणा के भिवानी जिले के गांव पालुवास में एक युवक का शव एक खाली पड़े भुखंड से बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान लक्ष्मण (23) के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अग्रज राम सिंह ने कथित रूप से डंडों से पीट-पीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है हालांकि, अब तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है। इस मामले में पुलिस टीमों का गठन करके केस की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा संंभावित आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है।