गंगा के बाद अब सरयू में नजर आयीं लाशें
पिथौरागढ़ , यूपी के नदियों गंगा और सरयू में अभी तक शवों का मिलना जारी था। इसी बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सरयू नदीं में शव पाए गए हैं। इससे स्थानीय लोग काफी डर गए हैं। सरयू नदी से ही पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश गांवों की पेयजल सप्लाई होती है।
पिथौरागढ़ की सरयू पम्पिंग योजना की नदी में उतराते अधजले शवों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधजले शवों के नदी में पड़े होने से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता दिख रहा है।
बता दें कि बीते रोज पिथौरागढ़ सरयू पम्पिंग योजना की नदी में तैरते शव का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए थे।
स्थानीय ग्रामीण त्रिभुवन सिंह का कहना है कि नदी में अधजली लाशें मिलने से दर्जनों गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण इलाकों के लोग सरयू नदी के पानी का उपयोग पीने के लिए करते हैं। इससे लोगों में डर बना हुआ है।