महिला पटवारी ने अस्पताल से लगाई छलांग
इंदौर, कोरोना पॉजिटिव पति का इलाज करवा रही एक महिला पटवारी की बुधवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। ये हादसा है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच में जुटी है। घटना के कुछ देर बाद इलाजरत पति की भी मौत हो गई।
शहर में ये तीसरा मामला जब कोरोना पॉजिटिव पति के लिए पत्नी ने जान दी हो। घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के राजश्री अपोलो अस्पताल की है।
यहां तीसरी मंजिल से महिला पटवारी की गिरने से मौत हो गई है। सोनम रघुवंशी नाम की महिला पटवारी देपालपुर में पदस्थ थी और अपने कोविड पॉजिटिव पति जितेंद्र का राजश्री अपोलो अस्पताल में इलाज करवा रही थी। बताया जा रहा है कि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसके चलते सोनम डिप्रेशन में थी और उसी दौरान अस्पताल से गिरी है या कूदी है ये साफ नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है । कुछ देर बाद अस्पताल में इलाजरत पति जितेंद्र की भी मौत हो गई । गौरतलब है कि इससे पहले शैल्बी अस्पताल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।